- सड़कों को प्रगति पथ कहा जाता है | किसी भी देश के विकास के लिए सड़कों का विस्तार तथा गुणवत्ता उसकी आधारशिला मानी जाती है l भारत गांवों का देश है जो इनकी उपयोगिता को और भी अधिक बढ़ा देता है l भारत जैसे विकासशील देश के विकास में सड़क एक महत्वपूर्ण घटक है |
- इस दिशा में भारत सरकार ने भारतमाला परियोजना का शिलान्यास किया है l यह एक नई परियोजना है जो यात्रियों तथा सामानों के कुशलतापूर्वक एक स्थान से दूसरे स्थान तक द्रुतगति से पहुंचाने में मदद करेगा l यह सड़क परिवहन जैसे आधारभूत संरचना को और अधिक मजबूत करने की दिशा में एक सकारात्मक प्रयास है । यह अति महत्वपूर्ण परियोजना भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अंतर्गत संचालित किया जाएगा |
भारतमाला : एक नजर
- मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क की स्थापना कर राष्ट्रीय गलियारों ( नेशनल कॉरिडोर्स ) की कार्यकुशलता को बढ़ाना l
- उत्तर पूर्वी राज्यों में परिवहन को बेहतर बनाना तथा जल परिवहन से सड़कों को जोड़ना l
- परियोजना के बेहतर कार्यान्वयन के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी का अधिकतम प्रयोग करना l
- परियोजना के समय पर पूरा करने के लिए अधिकारों का निचले स्तर पर स्थान्तरण करना l
भारतमाला : विशेषताएं
- सड़कों की गुणवत्ता में सुधार तथा ना केवल नये सड़कों का निर्माण अपितु पुराने सड़कों की मरम्मत और उनका बेहतर रखरखाव होगा l
- भारतमाला में कुल 34800 किलोमीटर के नए सड़को के निर्माण का उद्देश्य रखा गया है l प्रतिदिन कम से कम 18 किलोमीटर सड़कों का निर्माण जिसे बाद में बढ़ाकर 30 किलोमीटर प्रतिदिन करना l
- इसे 5 सालों के भीतर पूरा कर लिया जाएगा तथा पहला phase 2022 से पहले पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है l
- इस विशाल और बहुआयामी परियोजना को समय पर पूरा करने के लिए भारत सरकार के अलावा दूसरे स्रोतों से भी मदद ली जाएगी जिसमें पीपीपी ( पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप ) का ढांचा भी शामिल है l
भारतमाला : विशेष भाग
- आर्थिक गलियारे: कुल 9000 किलोमीटर के आर्थिक गलियारे( इकोनामिक कोरिडोर) का निर्माण
- फीडर रूट्स : इसके अंतर्गत कुल 6000 किलोमीटर का निर्माण किया जाएगा
- सीमावर्ती इलाके तथा उनसे सटे पड़ोसी देशों को जोड़ने के लिए 2000 KM के सड़क का निर्माण किया जाएगा
- बंदरगाह से तटीय क्षेत्रों को आपस में जोड़ने के लिए केंद्र सरकार ने 2000 किलोमीटर के सड़कों के निर्माण की स्वीकृति दी है
- यातायात तथा सामान के बेहतर तथा ट्रुत आवागमन के लिए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण
- पुराने अधूरे सड़कों का निर्माण पूरा करना
भारतमाला परियोजना सड़क संपर्क तंत्र में सुधार, यातायात तथा सामानों के आवागमन, अंतरराष्ट्रीय व्यापार में वृद्धि, निवेश की बेहतर परिस्थितियां तथा रोजगार सृजन की दिशा में किया गया एक सार्थक प्रयास है l
अन्य gkjankari
कृषि अधिनियम 2020 : तथ्य और विश्लेषण
भारतमाला परियोजना
आप हमे फेसबुक के THE GKJANKARI पेज पर फॉलो कर सकते हैं | twitter – GKJANKARI