geetanjali rao

कर्रेंटअफेयर्स दिसम्बर 2020 (FIRST WEEK)

कर्रेंटअफेयर्स

गरिमा_योजना .

  • उड़ीसा राज्य में हाल में लांच की गयी है |
  • यह योजना स्वच्छता कर्मचारियों के लिए शुरू की गयी है
  • गरिमा योजना के तहत स्वच्छता कर्मियों की आर्थिक सुरक्षा और सामाजिक प्रतिष्ठा सुनिश्चित करना है |
  • स्वच्छता कर्मचारियों के काम के घंटे प्रति दिन 6 घंटे तक सीमित कर दिया गया है ।
  • स्वच्छता कार्यकर्ता और उनके परिवार के सदस्यों को स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत नियमित स्वास्थ्य जांच, आवास, शैक्षिक सहायता, गतिशीलता समर्थन और मोबाइल समर्थन दिया जा रहा है |

रोको टोको अभियान.

  • हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार ने रोको टोको अभियान शुरू किया है
  • राज्य में मास्क लगाकर ना चलने वाले व्यक्तियों को इस अभियान के तहत चेतावनी देना तथा सतर्क करना है |

4 दिसम्बर भारतीय नौसेना दिवस.

  • 4 दिसम्बर 1971 को भारतीय नौसेना ने ऑपरेशन ट्राइडेंट’ के तहत कराची नौसैनिक अड्डे पर हमला बोल दिया था। इसी ऑपरेशन की सफलता को ध्यान में रखते हुए 4 दिसंबर को हर साल नौसेना दिवस मनाया जाता है।
  • भारतीय नौसेना का आदर्श वाक्य “शं नो वरुणः” है, इसका मतलब है कि ‘पानी का स्वामी हमारे लिए शुभ हो सकता है’।
  • वर्ष 2020 में नौ सेना ने दो प्रमुख ऑपरेशन किये है
  • 1️⃣.ऑपरेशन समुद्र सेतु 2️⃣.ऑपरेशन वनीला
  • समुद्र सेतु ऑपरेशन – कोरोना महामारी के चलते विश्व मे फॅसे भारतीयों को स्वदेश लाया गया ।इस आपरेशन में नौसेनिक पोत जलाश्व , ऐरावत, शार्दुल और मगर (लैंडिंग शिप टैंक) ने भाग लिया था।
  • ऑपरेशन वनीला – मेडागास्कर द्वीप में Diane तूफान से पीड़ित लोगो के जान माल को बचाने के लिए इंडियन नेवी ने आपरेशन वनीला चलाया था । जिसमे INS ऐरावत को मेडागास्कर भेजा गया था |

#काऊ_कैबिनेट (Cow Cabinet).

  • काउ कैबिनेट मध्य प्रदेश (MP) सरकार की नई पहल है जिसका ध्येय गौवंश सरंक्षण के साथ साथ पशुधन को बढ़ावा देना है।
  • काऊ कैबिनेट के तहत पशुपालन, वन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, राजस्व, गृह एवं किसान कल्याण विभाग को भी शामिल किया जाएगा।📌
  • सीएम शिवराज चौहान ने अपने ट्वीट में कहा कि, “प्रदेश में गौधन संरक्षण व संवर्धन के लिए ‘गो कैबिनेट’ गठित करने का निर्णय लिया गया है। जिससे पशुधन के संरक्षण को अत्यधिक बढ़ावा मिलेगा।

गीतांजली राव-‘किड ऑफ द ईयर’ (Kid of the Year).

  • टाइम मैगजीन (TIME Magazine) ने भारतीय मूल की गीतांजलि राव को उनके इनोवेशन के लिए ‘किड ऑफ द ईयर’ (Kid of the Year) चुना है तथा अपने कवर पेज पर उनकी तस्वीर को छापा है।
  • गीताजंलि राव की उम्र 15 साल है । वह एक साइंटिस्ट और इनोवेटर हैं। उन्होंने टेक्नोलॉजी का प्रयोग करके ओपियम की लत से और साइबरबुलिंग से लोगों को निकालने में सफलता प्राप्त की है।
  • गीतांजली को 5 हज़ार बच्चों में से kid of the year चुना गया है।
  • गीतांजली का विचार है कि वो दुनिया की समस्याओं को सुलझाने के लिए दुसरो को प्रेरित करना चाहती हैं।

रैफर जॉनसन(RAFER JOHNSON) का निधन.

  • रैफर जॉनसन डिकैथलॉन में 1960 के रोम ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले अमेरिकी डिकैथलेट थे ।
  • किसी ओलंपिक में रैफर जॉनसन पहले ब्लैक अमेरिकी थे जिन्होंने ध्वजवाहक बनकर अमेरिका का नेतृत्व किया था।
  • एथलेटिक्स से रिटायर होने के बाद, जॉनसन ने अभिनय करियर शुरू किया और 1989 में जेम्स बॉन्ड फिल्म लाइसेंस टू किल, वाइल्ड इन द कंट्री सहित कई फिल्मों में दिखाई दिए।

भारत की सबसे अमीर महिला बनी रोशनी नादर(ROSHANI NADAR).

  • Kotak Wealth और Hurun India के सर्वे के मुताबिक रोशनी नादर साल 2020 की सबसे अमीर महिला है।
  • रोशनी नादर की कुल संपत्ति 54850 करोड़ रुपये है।
  • रोशनी नादर मल्होत्रा ​​एचसीएल एंटरप्राइज की कार्यकारी निर्देशिका और सीईओ हैं।
  • रोशनी नादर HCL के संस्थापक शिव नाडार की एकमात्र संतान हैं।
  • 2019 में, रोशनी नादर फोर्ब्स वर्ल्ड की 100 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची में 54 वें स्थान पर थीं।
  • Biocon कंपनी की मैनेजिंग डायरेक्टर किरण मजूमदार शा इस सूची में दूसरे स्थान पर है जिनकी कुल सम्पति 36600 करोड़ है।

द्वारे_सरकार योजना

  • द्वारे सरकार योजना पश्चिम बंगाल सरकार की नई पहल है जिसका ध्येय सरकार की योजनाओं को घर घर तक पहुंचाना है।
  • द्वारे सरकार योजना के तहत राज्य सरकार की कई सारी स्कीम्स को सम्मिलित किया गया है। जैसे कि राशन कार्ड, उससे जुड़े बदलाव को अब घर बैठे भी पूरा किया जा सकेगा।
  • आदिवासी एवं तापिस समुदाय के बच्चों को आर्थिक सुरक्षा के रूप में 800 रुपये सालाना की स्कॉलरशिप मिलेगी। साथ ही 60 साल से अधिक आयु वाले लोग जिन्हें आय का साधन नहीं है उन्हें सरकार घर बैठे 1000 प्रति माह रुपया देगी।

आंध्र प्रदेश ने लगाया ऑनलाइन गेमिंग पर प्रतिबंध

  • आंध्र प्रदेश देश का पहला राज्य है जिसने ऑनलाइन गेमिंग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
  • आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने यह कहा कि, राज्य में कुछ युवाओं द्वारा ऑनलाइन गेम खेलने के बाद कर्ज में फंसने के बाद, उनके आत्महत्या करने लेने के कारण यह बिल पेश किया गया था.

उत्तराखंड के रामनगर में एक इको ब्रिज बनाया गया

  • हाल ही में उत्तराखंड के रामनगर में एक इको ब्रिज बनाया गया है जिसका मुख्य उद्देश्य सरीसृप प्रजाति के जीवों को संरक्षण देना है ।
  • सरिसृप जीव (जैसे गिलहरी सांप )जो सड़को पर आकर दुर्घटना हो जाते है या अन्य कारणों से अपनी जान गवां देते है उनको बचाना ही इस इको ब्रिज का ध्येय है।

अन्य gkjankari

कृषि अधिनियम 2020 : तथ्य और विश्लेषण
भारतमाला परियोजना

आप हमे फेसबुक के THE GKJANKARI पेज पर फॉलो कर सकते हैं | twitter – GKJANKARI

Related Posts

One thought on “कर्रेंटअफेयर्स दिसम्बर 2020 (FIRST WEEK)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
HAPPY BIRTHDAY प्रियदर्शिनी GK FACT – National Unity Day क्यों मनाया जाता है ऋषि सुनक का जीवन परिचय सूर्य ग्रहण क्यों होता है Abdul Kalam Quotes