67th National film awards

67th National film awards के विजेताओं की घोषणा 22 मार्च को किया गया | 67th National film award समारोह का आयोजन नेशनल मीडिया सेंटर में हुआ | नेशनल मीडिया सेंटर भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय का मीडिया केंद्र है। यह मध्य दिल्ली में रायसीना रोड पर स्थित है|

67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में फिल्म ‘छिछोरे’ को बेस्ट हिंदी फिल्म का अवार्ड दिया गया है | इस फिल्म की मुख्य भूमिका में सुशांत सिंह राजपूत है | छिछोरे फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी ने किया है तथा इस फिल्म  का निर्माण नाडियावाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले हुआ है |इस फिल्म में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर बात की गई है |

बेस्ट अभिनेता का अवार्ड दो अभिनेताओं को दिया गया है | पहला नाम मनोज बाजपाई का है जिन्हें भोसले फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर अवार्ड दिया गया है | वहीँ दूसरा नाम साउथ एक्टर धनुष का है जिन्हें असुरन फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर अवार्ड दिया गया है |

67th National film awards में बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड कंगना रनौत को मिला है . कंगना रनौत को फिल्म   ‘मणिकर्णिका’ और फिल्म ‘पंगा’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड दिया गया है।

67th National film awards के मुख्य विजेताओं की लिस्ट इस प्रकार है .

67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के विजेताओं की लिस्ट-

नॉन फीचर फिल्म –

बेस्ट नैरेशन- वाइल्ट कर्नाटका

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर- विषाख ज्योति

सविता सिंह को फिल्म सौंसी के लिए बेस्ट सिनेमैटोग्रॉफर का मिला

नॉक नॉक नॉक के लिए बेस्ट डायरेक्ट सुधांशु सरिया

बेस्ट अनिमेशनल फिल्म- राधा

फीचर फिल्म के लिए अवॉर्ड

स्पेशल मेंशन- बिरियानी (मलयालम), जोनाकि पोरवा (असमिया), लता भगवानकरे (मराठी), पिकासो (मराठी)

बेस्ट हरियाणवी फिल्म- छोरियां छोरों से कम नहीं

बेस्ट छत्तीगढ़ी फिल्म- भुलन दी मेज

बेस्ट तेलुगु फिल्म- जर्सी

बेस्ट तमिल फिल्म- असुरन

बेस्ट पंजाबी फिल्म- रब दा रेडियो 2

बेस्ट मलियाली फिल्म- कला नोत्तम

बेस्ट मराठी फिल्म- बारडो

बेस्ट हिंदी फिल्म- छिछोरे

67th National film awards
Best Hindi Film -Chhichhore

बेस्ट डायरेक्टर- संजय पूरे सिंह चौहान को भट्टर हूरेन

बेस्ट पॉप्युलर फिल्म- महर्षि

इंदिरा गांधी अवॉर्ड फॉर बेस्ट डेब्यू फिल्म ऑफ ए डायरेक्टर- हेलन (मलयालम)

बेस्ट फीचर फिल्म- मलयाली फिल्म Marakkar Arabikkadalinte- SimHam को मिला

बेस्ट सपॉर्टिंग ऐक्टर- विजय सेतुपति (सुपर डीलक्स)

बेस्ट सपॉर्टिंग ऐक्ट्रेस- पल्लवी जोशी (द ताशकंद फाइल्स)

बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर- सावनी रविंद्र (मराठी फिल्म बार्दो के गाने राण पेटाला)

बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर – बी प्राक (फिल्म केसरी के गाने तेरी मिट्टी)

बेस्ट एक्टर- मनोज बाजपेयी (भोंसले) और धनुष (असुरन)

बेस्ट एक्ट्रेस – कंगना रनौत (मणिकर्णिका और पंगा)

बेस्ट फिल्म क्रिटिक- सोहिनी चटोपाध्याय

बेस्ट बुक इन सिनेमा- प्रभाव (पीआर रामदासा नायडू)

मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट- सिक्किम

**

आप हमे फेसबुक के THE GKJANKARI पेज पर फॉलो कर सकते हैं | twitter – GKJANKARI

अन्य gkjanari पढ़े.

आम बजट budget 2021-22 और बजट से जुड़े FACTS

इंडिया गेट(India Gate) -20 FACTS

भारतीय मानसून की प्रकृति एवं विशेषताएँ

CollabCAD क्या है ?

नैनोटेक्नोलॉजी(Nanotechnology) क्या है

Kochi – Mangaluru Natural Gas Pipeline

मिजोरम : जिले से राज्य बनने तक का सफर

Related Posts

One thought on “67th National film awards

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
HAPPY BIRTHDAY प्रियदर्शिनी GK FACT – National Unity Day क्यों मनाया जाता है ऋषि सुनक का जीवन परिचय सूर्य ग्रहण क्यों होता है Abdul Kalam Quotes