AMAR JAWAN JYOTI

अमर जवान ज्योति(AMAR JAWAN JYOTI) – 20 FACTS

AMAR JAWAN JYOTI -20 FACTS

1. अमर जवान ज्योति एक युद्ध स्मारक है. जो भारत – पाक युद्ध 1971 में
शहीद हुए सैनिको की वीरता और शौर्य को स्मरण कराता है.

2. अमर जवान ज्योति का अनावरण समारोह वर्ष 1972 के गणतंत्र दिवस में 26 जनवरी को प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गाँधी द्वारा किया गया था.

3. भारत – पाक युद्ध 1971 युद्ध 3 दिसम्बर से लेकर 16 दिसंबर तक चला था जिसके परिणामस्वरुप विश्व मानचित्र पर बांग्लादेश एक नया राष्ट्र बना.

4. अमर जवान ज्योति युद्ध स्मारक नयी दिल्ली के राजपथ पर इंडिया गेट(इंडिया गेट से सम्बंधित 20 facts) के नीचे बनाया गया है.

5. इंडिया गेट को पहले All India War Memorial के नाम से जाना जाता था.

6. इंडिया गेट (इंडिया गेट से सम्बंधित 20 facts यंहा पढ़िए ) स्मारक पर तकरीबन 70 हजार से ज्यादा ब्रिटिश भारतीय सैनिकों का नाम अंकित किया गया है जिन्होंने प्रथम विश्व युद्ध व तीसरे एंग्लो अफ़ग़ान युद्ध (में अपनी शहादत दर्ज की (वर्ष1914-1921के बीच) । इन नामों में ब्रिटिश के अधिकारियों व ब्रिटिश सैनिकों का भी दर्ज है.

7. अमर जवान ज्योति चार कलशों में से किसी एक में निरंतर 24 घण्टे AMAR JAWAN JYOTI जलते रहती है.

8. स्वंत्रता दिवस गणतंत्र दिवस के दिन सभी चारो कलशों में ज्योति प्रज्वलित होती है.

9. पहले अमर जवान ज्योति LPG के प्रयोग से जलायी जाती थी, लेकिन वर्ष 2006 से इस ज्योति को CNG के प्रयोग से जलाया जाता है.

10. अमर जवान ज्योति AMAR JAWAN JYOTI का डिजाईन इंडियन आर्मी के कोर्प्स ऑफ़ इंजिनियर ब्रांच द्वारा तैयार किया गया है.

11. अमर जवान ज्योति युद्ध स्मारक पर संगमरमर का चबूतरा बना हुआ है, उर्ध्वाधर संगमरमर पर स्वर्ण अक्षरों में “अमर जवान” लिखा हुआ है.

12. अमर जवान ज्योति AMAR JAWAN JYOTI युद्ध स्मारक पर संगमरमर चबूतरे के मध्य एक L1A1 आटोमेटिक राइफल खड़ी है राइफल के बट पर एक सैनिक का हेलमेट लटका हुआ है. .

13. इस रायफल का मजल जमीन की ओर है, जो शोक का प्रतिबिंबित करती है .L1A1 राइफल को आम भाषा में एसएलआर राइफल भी कहा है.

14. इस प्रतीक में राइफल एक जवान के तन मन की वीरता और क्षमता को प्रदर्शित करती है तो वही हेलमेट उस जवान के निस्वार्थ बलिदान और शौर्य का प्रतीक है.

15. हर साल  गणतंत्र दिवस के दिन देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, वायुसेना अध्यक्ष , थल सेना अध्यक्ष, जलसेना अध्यक्ष तथा सभी मुख्य अतिथि अमर जवान ज्योति युद्घ स्मारक पर पुष्प चढ़ाकर तथा युद्ध में शहीद हुए सैनिको को SALUTE देकर श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.

16. कारगिल विजय दिवस 26 जुलाई को भी अमर जवान ज्योति AMAR JAWAN JYOTI पर देश के गृहमंत्री और तीनो सेनाओ के सेनाप्रमुख, देश के शहीदों को श्रधांजलि देते है.

17. अमर जवान ज्योति युद्ध स्मारक भारत – पाक युद्ध 1971 में शहीद उन सैनिको के लिए एक कब्र का भी प्रतीक है, जिनका शरीर भारत नहीं आ सका.

18. अमर जवान ज्योति AMAR JAWAN JYOTI की देखभाल भारतीय सशस्त्र बलों की तीनों सेवाओं के सैनिको द्वारा किया जाता है.

19. भारतीय सशस्त्र बलों की तीनों सेवाओं के सैनिको की यह जिम्मेदारी है कि अमर जवान ज्योति चौबीसों घंटे प्रज्वलित रहे.

20. चंदर सिंह बिष्ट एक एसे शख्स हैं जो गैस कंट्रोलर, पाइप लाइन के मरम्मत और रख-रखाव के लिए शुरू से ही यंहा उपस्थित रहते हैं. चंदर सिंह बिष्ट रिटायर्ड होने के बावजूद आज भी अमर जवान ज्योति की देखरेख में लगे हुए हैं .

आप हमे फेसबुक के THE GKJANKARI पेज पर फॉलो कर सकते हैं | twitter – GKJANKARI

अन्य gkjanari पढ़े.

इंडिया गेट(India Gate) -20 FACTS

भारतीय मानसून की प्रकृति एवं विशेषताएँ

CollabCAD क्या है ?

नैनोटेक्नोलॉजी(Nanotechnology) क्या है

Kochi – Mangaluru Natural Gas Pipeline

मिजोरम : जिले से राज्य बनने तक का सफर

1857 की क्रांति (1857 revolt)

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
HAPPY BIRTHDAY प्रियदर्शिनी GK FACT – National Unity Day क्यों मनाया जाता है ऋषि सुनक का जीवन परिचय सूर्य ग्रहण क्यों होता है Abdul Kalam Quotes