● ब्लैक बॉक्स क्या है What is black box in hindi

ब्लैक बॉक्स क्या है ? Black Box In Hindi

ब्लैक बॉक्स क्या है What is Black Box

ब्लैक बॉक्स का नाम सुनते ही कई बार यह मन में सवाल आता है कि आखिर सब कुछ जल जाने या प्लेन पूरी तरह क्रेश हो जाने के बाद भी ब्लैक बॉक्स कैसे बचा रह जाता है ? आखिर क्या होता है ब्लैक बॉक्स के अन्दर ?(What is inside of Black Box) जो 10000℃ तापमान को भी बर्दाश्त कर लेता है। ब्लैक बॉक्स क्या है What is Black Box जिसे कोई भी विमान हादसे में सबसे पहले ढूंढा जाता है। ब्लैक बॉक्स का कलर क्या होता है ? क्या ब्लैक बॉक्स Black होता है या किसी दूसरे रंग का इत्यादि ऐसे सवाल हैं जो हमेशा बचपन से कौतूहल का विषय रहा है।

इस आर्टिकल में आपको हवाई जहाज का ब्लैक बॉक्स क्या होता है और यह कैसे काम करता है?

ब्लैक बॉक्स का आविष्कार किसने किया ?(who invented Black Box in Hindi) जैसे महत्वपूर्ण सवालों को कवर करेंगे, जिसका मकसद आप तक वो जानकारी शेयर करना है जिसके लिए आपने गूगल में सर्च किया है What is black box in hindi

● ब्लैक बॉक्स क्या है What is black box in hindi

ब्लैक बॉक्स किसी विमान या हेलीकॉप्टर के पिछले हिस्से में फिट होने वाला एक महत्वपूर्ण उपकरण होता है जिसका उद्देश्य हवाई जहाज की उड़ान सम्बंधित सारी गतिविधियों का एक जगह डेटा रिकॉर्ड करना है ताकि विमान क्रेश होने के बाद उस डेटा के जरिये हादसों की असली वजह जाना जा सके।

ब्लैक बॉक्स में मुख्यतः विमान की गति (Speed), ऊँचाई ( Altitude), ईंधन (Fuel), केबिन या कॉकपिट का तापमान ( Temperature), पायलट की बातचीत, फ्लाइट ऑपरेशन इत्यादि जैसे तकरीबन 88 प्रकार के डेटा का रिकॉर्ड रहता है जो विमान हादसों के 30 दिनों बाद तक उसमें सुरक्षित रहता है।

ब्लैक बॉक्स से Data Retrieve करने और डिकोडिंग प्रोसेस के बाद फोरेंसिक जांच से यह पता चल जाता है कि आखिर विमान हादसे की मुख्य वजह क्या थी। और क्या यह गलती विमान की थी या सम्बंधित पायलट की वगैरह वगैरह। जाँच के बाद

● ब्लैक बॉक्स का कलर और फैक्ट्स Black Box ka colour or facts

ब्लैक बॉक्स का वजन तकरीबन 4.5 किलो का होता है जो मुख्य रूप से टाइटेनियम धातु का बना होता है जो कभी भी 11000°C के तापमान को एक घंटे एवं 260°C के तापमान को 10 घंटे तक आसानी से सहन कर सकता है।

ब्लैक बॉक्स का कलर ब्लैक न होकर लाल या उच्च दॄश्यता वाले नारंगी रंग का होता है जिसका मकसद  विमान क्रेश हो जाने पर उसे जंगल झाड़ या धूल मिट्टी में दूर से ही आसानी से ढूंढा जा सके। शुरूवात के दिनों में ब्लैक बॉक्स को लाल रंग के कारण इसे रेड एग भी कहा जाता था।

ब्लैक बॉक्स को ब्लैक क्यों कहा जाता है यह आज भी एक गुत्थी बना हुआ है। फिर भी बॉक्स के अंदर के हिस्से का रंग ब्लैक होना शायद इसके नाम की मुख्य वजह हो या ऐसी ब्लैक इंसिडेंट ( काली घटना) में use होने वाली ऐसे Item की वजह से सम्भवतः इसका नाम ब्लैक बॉक्स पड़ा हो।

● ब्लैक बॉक्स की संरचना और बनावट Black box ke andar kya hota hai

 ब्लैक बॉक्स में मुख्य रूप से दो रिकॉर्डर होते हैं जिन्हें FDR (Flight Data Recorder) और CVR (Cockpit Voice Recorder) कहा जाता है जो कि एल्यूमिनियम, रेत, स्टेनलेस स्टील और टाइटैनियम जैसे चार लेयर्स के बीच सुरक्षित रहते हैं। ये दोनों रिकॉर्डर विमान सम्बंधित डेटा और पायलट सम्बंधित डेटा का रिकॉर्डिंग करते रहते हैं।

ब्लैक बॉक्स को टाइटेनियम से ही बने डिब्बे में बंद करने का मुख्य कारण टाइटेनियम धातु का सबसे मजबूत धातु होना है। ब्लैक बॉक्स काफी रोबस्ट होता है और इसकी बैटरी की लाइफ तकरीबन 6 साल तक होती है जो कि समुद्र तल में 20,000 फीट तक नीचे गिर जाने के बाद भी ये ब्लैक बॉक्स से साउंड और तरंगें (Waves)निकालते रहती हैं।

इन्ही उत्सर्जित तरंगों के माध्यम से खोजी दल ( Search & Rescue Team) 2-3 किलोमीटर के रेंज में क्रेश हुए विमान से ब्लैक बॉक्स को आसानी से ढूंढ पाते हैं। हालांकि कहीं कहीं किसी जगह विमान हादसों के बाद उसका ब्लैक बॉक्स आज तक नहीं मिलना आज भी बहुत से लोगों के मन में संदेह पैदा करता है।

● ब्लैक बॉक्स का आविष्कार किसने किया ?

ब्लैक बॉक्स का आविष्कार सन 1954 में डेविड वॉरेन ने किया था।

ब्लैक बॉक्स बनाने के पीछे का मुख्य कारण उस समय सेकंड वर्ल्ड वार के समय ब्रिटिश फाइटर प्लेन जब क्रेश होना था जिसे ब्रिटिश आर्मी को यह चिंता सताती थी कि अपना एयरक्राफ्ट टेक्निकल चीजों के कारण क्रेश हुआ है या किसी दुश्मन देश की सेना ने मार गिराया है। इन्हीं सवालों का जवाब पाने के लिए ब्रिटिश आर्मी ने फाइटर जेट में ब्लैक बॉक्स लगाने की कवायद शुरू की जो बाद में विमानन के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित हुआ।

● FDR (Flight Data Recorder) और CVR (Cockpit Voice Recorder) में क्या अंतर है ?

Difference between CVR and DVR

CVR का Fullform Cockpit Voice Recorder होता है जो कि ब्लैक बॉक्स का ही एक पार्ट होता है जिसका काम विमान में आखिरी दो घंटों की आवाजें रिकॉर्ड करना है। जैसे कि विमान इंजन की आवाज, आपातकालीन ( Emergency) अलार्म, कॉकपिट में पायलट और बेस स्टेशन के बीच की बातें रिकॉर्ड करना Cockpit Voice Recorder का काम है। CVR कॉकपिट में चल रहे हर एक गतिविधियों और स्विच ऑपरेशन का रिकॉर्ड रखता है जो यह बताता है कि आखिरी दो घण्टे में पायलट ने कौन सा स्वीच ON/OFF किया है अथवा क्या बातचीत किया है।

FDR का Fullform Flight Data Recorder होता है जिसका काम विमान की गति (Speed), ऊँचाई ( Altitude), ईंधन (Fuel), केबिन या कॉकपिट का तापमान ( Temperature), पायलट की बातचीत, फ्लाइट ऑपरेशन इत्यादि जैसे तकरीबन 88 प्रकार के डेटा का रिकॉर्ड रखना होता है। CVR में जहाँ पायलट और कॉकपिट की आवाज रिकॉर्ड होती है वहीं FDR में विमान में बैठे बाकी लोगों की आवाज रिकॉर्ड की जाती है।

● ब्लैक बॉक्स का निर्माण कैसे होता है ?

Black box kaise banaya jata hai

👉 ब्लैक बॉक्स का निर्माण चार हिस्सों में होता है जिसमें पहला है इलेक्ट्रॉनिक सर्किट बोर्ड जिसे मेमोरी बोर्ड भी कहा जाता है। इस मेमोरी बोर्ड में ऑडियो और विभिन्न प्रकार के डेटा सेव रहता है।

👉 मेमोरी बोर्ड को आगे एल्युमिनियम के डिब्बे में बंद कर दिया जाता है जिससे कि इसमें जंग न लगे। गौरतलब है कि एल्युमिनियम में कभी जंग नहीं लगता है।

👉 एल्युमिनियम के इस डब्बे को 1 इंच के मोटे इन्सुलेशन में बंद कर दिया जाता है जो कि 1000℃ तापमान में भी इस डब्बे को आग से सुरक्षित और शॉकप्रुफ रखता है।

👉 1 इंच के इन्सुलेशन के उपरांत इस एल्युमिनियम के डब्डे में बंद मेमोरी बोर्ड को टाइटेनियम जैसे मजबूत धातु के बक्शे में बंद कर दिया जाता है जो इस पूरे उपकरण को आग और पानी से सुरक्षा एवं बचाव करता है।

◆ इस आर्टिकल में ब्लैक बॉक्स क्या है और ब्लैक बॉक्स कैसे काम करता है जैसे तथ्यों को आसानी से बताया गया है। साथ हो FDR और CVR का Fullform और इन दोनों के बीच मुख्य अंतर को भी विस्तृत रूप से कवर किया गया है। अब आप आसानी से यह समझ गए होंगे कि हवाई जहाज का ब्लैक बॉक्स क्या होता है, हादसे के बाद जांच में कैसे निभाता है अहम भूमिका। What is black box in hindi आर्टिकल आपको कैसा लगा कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं और इस जानकारी को आगे तक शेयर करें ताकि ज्ञान का दीप घर घर जलता रहे।

आप हमे फेसबुक के THE GKJANKARI पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं |

अन्य GKJANKARI पढ़ें

कोरल ब्लीचिंग क्या है ? कोरल ब्लीचिंग से जैव विविधता पर प्रभाव कैसे पड़ता है ?

भारत में सिनेमा का इतिहास

राष्ट्रीय आय क्या  है ? भारत में राष्ट्रीय आय की गणना कौन करता है ?

मौलिक अधिकार और नीति निदेशक तत्व में अंतर तथा अंत: सम्बन्ध .

शून्य आधारित बजट का जनक कौन है?, शून्य आधारित बजट किस देश की देन है?

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना एवं उद्देश्य, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का इतिहस

Related Posts

One thought on “ब्लैक बॉक्स क्या है ? Black Box In Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
HAPPY BIRTHDAY प्रियदर्शिनी GK FACT – National Unity Day क्यों मनाया जाता है ऋषि सुनक का जीवन परिचय सूर्य ग्रहण क्यों होता है Abdul Kalam Quotes