CollabCAD

CollabCAD

CollabCAD एक सॉफ़्टवेयर सिस्टम है, जो 3D प्रोडक्ट , 2D ड्राफ्टिंग,स्क्रिप्टिंग,विज़ुअलाइज़ेशन, सिमुलेशन, जैसे कौशलयुक्त कार्यो के लिए सम्पूर्ण इंजीनियरिंग समाधान प्रदान करता है।

अटल इनोवेशन मिशन, NITI Aayog और National Informatics Center (NIC) ने संयुक्त रूप से अटल टिंकरिंग लैब्स (या ATL स्कूलों) में CollabCAD लॉन्च किया है।

अटल टिंकरिंग लैब्स की स्थापना ‘अटल इनोवेशन मिशन’ कार्यक्रम के तहत नीति आयोग ने की है ।वर्तमान में भारत में नीति आयोग ने सात हजार से अधिक अटल टिकरिंक लैब्स स्थापित किये हैं।

अटल टिंकरिंग लैब्स की स्थापना का मुख्य उद्देश्य युवाओं को प्रौद्योगिकी कौशल प्रदान करना है साथ ही टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिलताओं के लिए सम्पूर्ण समाधान प्रधान करके युवाओ को सक्षम बनाना है।

CollabCAD भी अटल टिकरिंग लैब्स में ही लांच किया गया है जिसका उद्देश्य स्व-दीक्षा के माध्यम से बच्चों की रचनात्मकता और नवीनता को बढ़ावा देना है।

CollabCAD लिनक्स और विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम आधारित डेस्कटॉप सिस्टम पर चलता है और स्टैंड अलोन और क्लाइंट-सर्वर मोड दोनों में उपलब्ध है।

CollabCAD का collaborative मोड कई डिजाइनरों को किसी नेटवर्क में पार्ट डेटा बनाने और उसे मॉडिफाई करने में सक्षम है ।

आप हमे फेसबुक के THE GKJANKARI पेज पर फॉलो कर सकते हैं | twitter – GKJANKARI

अन्य gkjanari पढ़े 

Kochi – Mangaluru Natural Gas Pipeline

मिजोरम : जिले से राज्य बनने तक का सफर

1857 की क्रांति (1857 revolt)

Related Posts

error: Content is protected !!
HAPPY BIRTHDAY प्रियदर्शिनी GK FACT – National Unity Day क्यों मनाया जाता है ऋषि सुनक का जीवन परिचय सूर्य ग्रहण क्यों होता है Abdul Kalam Quotes