क़ुतुब मीनार के बारे में टॉप GK FACTS

क़ुतुब मीनार के बारे में TOP 20 GK FACTS. KUTUB MINAR IN HINDI

  1. क़ुतुब मीनार राजधानी दिल्ली के दक्षिणी भाग मेहरौली में स्थित  है | यह विश्व की सबसे ऊँची मीनार है |

2. क़ुतुब मीनार की नीव 1199 ई. में गुलाम वंश के प्रथम शासक कुतुबुद्दीन ऐबक ने रखी थी  जिसको कुतुबुद्दीन ऐबक के उत्तराधिकारी इल्तुतमिश ने पूरा करवाया था |

3. ऐसा माना जाता है कि कुतुब मीनार का नाम कुतुबुद्दीन ऐबक के नाम पर पड़ा है ,  लेकिन इसको लेकर इतिहासकारों के मतों में भिन्नता है कुछ इतिहासकारों का मानना है कि इस मीनार का नाम ख्वाजा कुतुबुद्दीन बख्ख्तियार काकी के नाम पर रखा गया है , जिनसे इल्तुतमिश काफी प्रभावित था |   

4. KUTUB MINAR कुतुब मीनार अफगानिस्तान की जाम की मीनार से प्रेरित है |

5. क़ुतुब मीनार की ऊंचाई 72.5 मीटर  है , इसका धरातल पर व्यास 14.3 मीटर , जो उपर जाकर पतला होकर 2.75 मीटर हो जाता है | इसमें कुल 379 सीढियाँ है |

6. क़ुतुब मीनार में कुल पांच मंजिले हैं और प्रत्येक मंजिल में बालकनी है | पहली तीन मंजिलें लाल बलुआ पत्‍थर से निर्मित है और चौथी तथा पांचवीं मंजिलें मार्बल और बलुआ पत्‍थरों से निर्मित हैं।

7. क़ुतुब मीनार को UNESCO की विश्व धरोहर सूची में 1993 में शामिल किया गया था |

8. क़ुतुब मीनार इंडो इस्लामिक शैली का एक श्रेष्ठ उदाहरण है। इसे लाल बलुआ पत्थर से बनाया गया है तथा उसपे कुरान की आयतों के साथ साथ फूल पत्तियों की नक्काशी को उकेरा गया है |

9. कुतुब मीनार पर बिजली गिर जाने से इसके ऊपर की दो मंजिल क्षतिग्रस्त हो गए थे,  जिसको फिरोजशाह तुगलक ने मरम्मत करवा के फिर से सुदृढ़ करवाया था ।

10. क़ुतुब मीनार परिसर में क़ुतुब मीनार के अलावा ,इल्तुतमिश का मकबरा ,  अलाइ दरवाजा, कुवत उल इस्‍लाम मस्जिद; अलतमिश, अलाउद्दीन खिलजी तथा इमाम जामिन के मकबरे; अलाइ मीनार तथा सात मीटर ऊंचा लौह स्‍तंभ आदि।

11. क़ुतुब मीनार परिसर में स्थित लौह स्तम्भ लगभग 2000 साल पुराना है | इसे चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य द्वारा बनवाया गया था | यह स्तम्भ 7 मीटर ऊँचा है |

12. 2000 साल पुराना होने के बावजूद आज तक इस स्तम्भ में जंग नहीं लगा है जो मेहरौली के लौह स्तम्भ की विशेषता है | इस स्तम्भ में 98 प्रतिशत लोहे का प्रयोग किया गया है |

13. क़ुतुब मीनार परिसर में स्थित मेहरौली का लौह स्तम्भ को एक ध्वज स्तम्भ के रूप में बनवाया गया था | इतिहासकारों का मानना है की इस स्तम्भ को गरुड़ स्थापित करने के लिए भी बनवाया गया होगा इसलिए मेहरौली के लौह स्तम्भ को गरुड़ स्तम्भ भी कहते हैं |

14. क़ुतुब मीनार परिसर में  स्थित इल्तुतमिश का मकबरा 1235 ई. में खुद इल्तुतमिश ने बनवाया था | दिल्ली में इल्तुतमिश का मकबरा बाहर से काफी सरल है, लेकिन इसके अन्दर  प्रवेश द्वार पर ज्यामितीय और अरबी पैटर्न के साथ नक्काशी की गई है। यह लाल बलुआ पत्थर से बना है | इस मकबरे के अंदर मेहराब से बने प्रार्थना स्थल है ।इसकी छत गिर जाने के कारण यह बिना छत का है |

15. अल्लाउद्दीन खिलजी ने कुतुब मीनार की तरह एक दूसरी मीनार बनाने का कार्य प्रारंभ करवाया था, लेकिन आलउद्दीन खिलजी के मृत्यु तक यह 24.5 मीटर ही बन पायी थी । आलउद्दीन के उत्तराधिकारियों ने उस मीनार के कार्य को आगे नही बढ़ाया। यह मीनार अलाई मीनार के नाम से आज भी कुतुब मीनार के उत्तर में स्थित है ।

अलाई मीनार

16. अमीर ख़ुसरो ने अपनी किताब ‘तारीख-ए-अलाई’ में अल्लाउद्दीन खिलजी द्वारा कुतुब मीनार के क्षेत्रफल को बढ़ाने और नई मीनार के निर्माण का वर्णन किया है।

17. दिल्ली सल्तनत काल में वास्तुकला की दृष्टी से क़ुतुब मीनार , कुव्वत- उल-इस्लाम मस्जिद और अढाई दिन का झोपड़ा , ये तीन ऐसी इमारतें हैं जिसे क़ुतुबुद्दीन ऐबक ने बनवाया या प्रारम्भ करवाया था |

18. 4 दिसम्बर 1981 में कुतुब मीनार में बिजली कट जाने से सीढ़ियों की लाइट चली गयी थी जिससे लोगों के बीच भगदड़ मच गई थी । इसमें 45 लोगो की मृत्यु हो गयी थी । तब से कुतुब मिनार के अन्दर जाने पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया |

19. इतिहासकारों के अनुसार क़ुतुब मीनार का निर्माण 27 हिन्दू और जैन मंदिरों को तोड़कर उसके मलबे से तैयार किया गया है | हाल ही में कुछ हिन्दू संगठनों ने क़ुतुब मीनार परिसर में पूजा करने के लिए याचिका अदालत में दायर की है |

20. महाराष्ट के दौलताबाद में बनी चाँद मीनार बनाने की प्रेरणा, क़ुतुब मीनार से ली गयी है | 1445 में चाँद मीनार का निर्माण अल्लाउद्दीन बहमनी ने करवाया था.

दौलताबाद का चाँद मीनार

***

आप हमे फेसबुक के THE GKJANKARI पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं |

अन्य GKJANKARI पढ़ें

ब्लैक बॉक्स क्या है ? Black Box In Hindi

कोरल ब्लीचिंग क्या है ? कोरल ब्लीचिंग से जैव विविधता पर प्रभाव कैसे पड़ता है ?

भारत में सिनेमा का इतिहास

राष्ट्रीय आय क्या  है ? भारत में राष्ट्रीय आय की गणना कौन करता है ?

मौलिक अधिकार और नीति निदेशक तत्व में अंतर तथा अंत: सम्बन्ध .

शून्य आधारित बजट का जनक कौन है?, शून्य आधारित बजट किस देश की देन है?

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना एवं उद्देश्य, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का इतिहस

Related Posts

One thought on “क़ुतुब मीनार के बारे में TOP 20 GK FACTS. KUTUB MINAR IN HINDI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
HAPPY BIRTHDAY प्रियदर्शिनी GK FACT – National Unity Day क्यों मनाया जाता है ऋषि सुनक का जीवन परिचय सूर्य ग्रहण क्यों होता है Abdul Kalam Quotes