OMICRON VARIANT

OMICRON VARIANT के सभी GK FACTS .  OMICRON VARIANT  HINDI 

OMICRON VARIANT  KYA HAI .  OMICRON VARIANT  HINDI 

कोरोना वायरस के बदलते प्रकार हमेशा से दुनिया के देशों के लिए चिंताजनक रहें है | अल्फा , बीटा , गामा और डेल्टा वैरिएंट के बाद अब दुनिया भर के देश और दुनिया भर के लोग कोरोना वायरस के नए वैरिएंट  Omicron को लेकर चिंतित दिखाई दे रहे हैं |

कोरोना के इस नए वैरिएंट का नाम OMICRON हैं,  इसे B.1.1.529 का नाम भी दिया गया है | 26 नवंबर 2021 को, WHO ने WHO के टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन वायरस इवोल्यूशन (TAG-VE) की सलाह पर वैरिएंट B.1.1.1.529 या OMICRON  को वैरिएंट ऑफ़ कंसर्न की श्रेणी में रखा है ,  जिसकी वजह से इस वायरस के खतनाक होने की सम्भावना है |   

वैरिएंट का नाम OMICRON कैसे पड़ा .

 विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सार्वजनिक भ्रम को कम करने के लिए ग्रीक अक्षरों के अनुसार वेरिएंट का नामकरण शुरू किया। यह नामकरण प्रणाली मई में शुरू की गयी थी | तब से अल्फा , बीटा , गामा , डेल्टा ऐसे नामकरण किये जा रहे हैं जिसे लोगो को आसान तरीके से समझाया जा सके | OMICRON वैरिएंट का नामकरण ग्रीक वर्णमाला के 15वें  वर्ण OMICRON पर किया गया है | इसलिए इस वैरिएंट का नाम OMICRON वैरिएंट पड़ा है |  

VARIANT OF INTEREST और VARIANT OF CONCERN क्या है ?

 WHO ने करोना के सभी परिवर्तित प्रकारों को दो भागो ने बाँट रखा है  पहला वैरिएंट ऑफ़ कंसर्न और दूसरा वैरिएंट ऑफ़ इंटरेस्ट  | वैरिएंट ऑफ़ कंसर्न  कोरोना के ऐसे वैरिएंट है , जो तेजी से फैलते हैं , जिनकी संकर्मण शक्ति अधिक होती है , जिन पर वैक्सीन का प्रभाव कम होता है , तथा जिनसे संकर्मित होने पर व्यक्ति की मृत्यु तक हो सकती है | अभी तक WHO की इस लिस्ट में कोरोना के चार वैरिएंट शामिल थे , अल्फा, बीटा, गामा, और डेल्टा और OMICRON को इस श्रेणी में शामिल करने के बाद वैरिएंट ऑफ़ कंसर्न की संख्या पांच हो गयी है |  

वैरिएंट ऑफ़ इंटरेस्ट श्रेणी में ऐसे वरिंट्स को रखा गया है  , जो कम प्रभावशाली है लेकिन खुद को बदल करके प्रभावशाली हो सकते हैं | WHO के अनुसार वर्तमान में दो वरिंट्स को वैरिएंट ऑफ़ इंटरेस्ट की श्रेणी में रखा गया है | जिसमें पहला LAMBDA VARIANT है और दूसरा MU VARIANT है |  

 OMICRON VARIANT  पहली बार कहाँ मिला ?

OMICRON वैरिएंट का पहला नमूना कहाँ मिला यह शोध का विषय है कुछ लोग इसकी  उत्पति साउथ अफ्रीका में मानते हैं लेकिन कुछ लोगो का मानना है की पहली बार यह वैरिएंट बोत्स्वाना देश में पाया गया जो अफ्रीका महाद्वीप का ही एक देश है | बोत्स्वाना सरकार ने ही इस वैरिएंट के बारे में WHO को 24 नवम्बर 2021 अवगत कराया था |

OMICRON VARIANT कितना खतरनाक है ?

OMICRON वैरिएंट  बहुत तेजी से म्यूटेशन करने वाला वैरिएंट है जो 50 से अधिक म्यूटेशन पहले ही कर चुका है। साथ ही इसके स्पाइक प्रोटीन में भी 32 से अधिक म्यूटेशन हो चुके हैं।  

स्पाइक प्रोटीन के द्वारा ही कोई भी वायरस किसी व्यक्ति की कोशिकाओं में प्रवेश करता है  और इसी से वह संक्रमण फैलाता है।  

कोरोना के डेल्टा वैरिएंट से तुलना करें तो डेल्टा वैरिएंट के स्पाइक प्रोटीन में कुल 9 म्युटेशन पाया गया था जबकि OMICRON वैरिएंट के स्पाइक प्रोटीन में अभी तक 32 म्युटेशन देखने को मिला है , इस हिसाब से OMICRON वैरिएंट को ज्यादा खतरनाक माना जा रहा है  |  

WHO के अनुसार, यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि डेल्टा सहित अन्य प्रकारों की तुलना में ओमाइक्रोन अधिक पारगम्य है  (उदाहरण के लिए, एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में अधिक आसानी से फैलता है)। 

लेकिन दक्षिण अफ्रीका के क्षेत्रों में इस वैरिएंट से लोग बड़ी संख्या में पॉजिटिव पाए गये हैं, जिसको  समझने के लिए महामारी विज्ञान के अध्ययन चल रहे हैं । क्या ओमाइक्रोन वैरिएंट की वजह से दक्षिण अफ्रीका के लोग तेजी से कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं  या किसी अन्य कारकों के कारण से ।  

बोत्स्वाना में मिले चार केस से पता चला है की OMICRON वैरिएंट उन लोगो को भी संक्रमित कर रहा है जिन्हें कोरोना की वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है , चुकी कोरोना की वैक्सीन चीन के वुहान से निकले ओरिजिनल वैरिएंट को ध्यान में रख कर बनायीं गयी थी जबकि वर्तमान में कोरोना ने अपने आप को कई बार परिवर्तित कर चूका है , इसीलिए एक्सपर्ट्स का मानना है कि OMICRON VARIANT पर वैक्सीन असरदार साबित नहीं भी हो सकती है | 

OMICRON VARIANT के लक्षण –
SYMPTOMS OF OMICRON VARIANT IN HINDI

कोरोना के डेल्टा वैरिएंट में सांस लेने में दिक्कत, तेज बुखार, कमजोरी, खाने का स्वाद और सुगंध ना पता चलने जैसे कुछ लक्षण पाए गये थे, लेकिन OMICRON के लक्षण डेल्टा से बिल्कुल अलग है क्यूंकि इसमें फ्लू जैसा कोई लक्षण नहीं देख जा रहा है |इसमें न तो बुखार हो रहा है और ना ही स्वाद और सुगंध पर कोई असर पड़ रहा है |

OMICRON VARIANT में  तीन लक्षण प्रमुख रूप से देखा जा रहा है सिर दर्द, बहुत ज्यादा थकान और बदन दर्द |

OMICRON VARIANT को कैसे रोक सकते हैं  


विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार के OMICRON VARIANT  के प्रसार को कम करने के लिए व्यक्ति जो सबसे प्रभावी कदम उठा सकते हैं, वह है , दूसरों से कम से कम 1 मीटर की शारीरिक दूरी बनाए रखना, अच्छी तरह से फिट होने वाला मास्क पहनें, वेंटिलेशन में सुधार के लिए खिडकियों को खोल के रखें ,  भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचें,  हाथ साफ रखें; मुड़ी हुई कोहनी में खाँसी या छीकें और  टीका लगवाएं।

***

आप हमे फेसबुक के THE GKJANKARI पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं |

अन्य GKJANKARI पढ़ें

कोरल ब्लीचिंग क्या है ? कोरल ब्लीचिंग से जैव विविधता पर प्रभाव कैसे पड़ता है ?

भारत में सिनेमा का इतिहास

राष्ट्रीय आय क्या  है ? भारत में राष्ट्रीय आय की गणना कौन करता है ?

मौलिक अधिकार और नीति निदेशक तत्व में अंतर तथा अंत: सम्बन्ध .

शून्य आधारित बजट का जनक कौन है?, शून्य आधारित बजट किस देश की देन है?

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना एवं उद्देश्य, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का इतिहस

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
HAPPY BIRTHDAY प्रियदर्शिनी GK FACT – National Unity Day क्यों मनाया जाता है ऋषि सुनक का जीवन परिचय सूर्य ग्रहण क्यों होता है Abdul Kalam Quotes