What is Pegasus

पेगासस Pegasus क्या है ( What is Pegasus)

Pegasus

पेगासस क्या है ? पेगासस का मतलब क्या है ? (Pegasus Meaning in Hindi) क्या है पेगासस जासूसी कांड और पेगासस स्पाइवेयर से संबंधित सारे प्रश्नों का जवाब इस लेख में दिया गया है।

चेक लिस्ट :

  1. पेगासस क्या है ( What is Pegasus)

आप लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि आखिर पेगासस का मतलब क्या है ? जैसे कि Pegasus Meaning in Hindi, Pegasus Software की कीमत, पेगासस का अर्थ इत्यादि।

पेगासस ( Pegasus) इजरायली सुरक्षा कम्पनी NSO ग्रुप द्वारा डेवलप एक Malicious Spyware Software या Malware है। यह एक तरह से Spyware की तरह काम करता है जो यूजर्स के डिवाइस जैसे कम्प्यूटर, लैपटॉप, मोबाईल इत्यादि डिजिटल डिवाइस से बिना बताए व्यक्तिगत (Personal) और गोपनीय ( Confidential) डेटा की चोरी या हैकिंग करता है।

  1. पेगासस (Pegasus) का मतलब क्या है ( What is meaning of Pegasus in hindi)

पेगासस का मतलब और पेगासस का अर्थ बड़ा ही रोचक है। दरअसल पेगासस (Pegasus) सफेद रंग का घोड़ा (White Horse) होता है। जो बुद्धिमत्ता ( Intelligence) और प्रसिद्धि ( Famous) का प्रतीक माना जाता है। ग्रीक मान्यताओं के अनुसार पेगासस की उत्पत्ति देवता पोसाएडन और मेडुसा से हुई थी।

  1. पेगासस कैसे काम करता है

यह जानकर आपको आश्चर्य होगा कि पेगासस कैसे डेटा हैक करता है। पेगासस ऐसा सॉफ्टवेयर प्रोग्राम है जो यूजर को एक mailicious लिंक प्रेषित करता है। और लिंक को क्लिक करते ही बिना परमिशन के पेगासस स्वतः डिवाइस में इंस्टॉल हो जाता है और यूजर्स डेटा को थर्ड पार्टी ( Third Party) यानी कि पेगासस ऑपरेटर तक पहुंचाने लगता है।
हालिया पेगासस स्पाइवेयर अपडेट के अनुसार अब यह Whatsapp में Missed Call के जरिये भी यूजर्स के डिवाइस में इंस्टॉल हो जाता है जो बेहद ही चिंता का विषय है।

4.पेगासस जासूसी क्या है और पेगासस चर्चा में क्यों हैं

डेटा प्रोटेक्शन आज के समय दुनिया के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती है। हालिया समय में पेगासस शब्द भारत समेत विश्व में प्रमुख चर्चा का विषय है। पेगासस कांड और कुछ नहीं कुछ भारतीय मानवाधिकार कार्यकर्ताओं, मीडिया पत्रकारों, वरिष्ठ वकीलों और कुछ मंत्रीगणों की फोन टैपिंग का मुद्दा है। विपक्ष का यह आरोप है कि सरकार पेगासस के जरिये ऐसे लोगों का डेटा हैक और निगरानी कर रही है जो सरकार के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। पेगासस मामला वैश्विक चिंतन का एक अहम पहलू बना हुआ है कि क्या स्वतंत्र रूप से सरकार के विरोध में कार्य करना सुरक्षित है या नहीं।

  1. पेगासस क्या कर सकता है

पेगासस स्पाइवेयर एक बार डिवाइस में इंस्टॉल हो जाने पर, पेगासस SMS, Contacts Number, Call History, Calender, Email और Browsing History सहित किसी भी जानकारी या डेटा को इंटरसेप्ट ( Intercept) और चोरी कर सकता है। यह कॉल और अन्य वार्तालापों को रिकॉर्ड करने के लिए आपके फ़ोन के माइक्रोफ़ोन का उपयोग कर सकता है, गुप्त रूप से आपको अपने कैमरे से फिल्मा सकता है, या GPS के साथ आपको ट्रैक भी कर सकता है।

6. पेगासस का पहला केस-


पेगासस कांड के बाद बहुत लोगों ने यह सर्च किया कि पेगासस का केस सबसे पहले कहाँ हुआ था ? पेगासस लाइमलाइट में कब आया ?
पेगासस स्पाइवेयर का सबसे पहला प्रयोग UAE के मानवाधिकार कार्यकर्ता पर किया गया था। जिसको कार्यों को पेगासस के जरिये निगरानी किया जा रहा था। हालिया कुछ वर्ष पहले व्हट्सएप( Whatsapp) ने भी USA की एक कोर्ट में पेगासस जासूसी मामले के विरुद्ध एक अपील दायर की थी कि पैगासस के द्वारा व्हाट्सप्प के डेटा को हैक किया जा रहा है। Whtaspp में Missed Call के जरिये Malicious Link इंस्टॉल किया जा रहा है। आगे बताते चलें कि Whatspp के एन्क्रिप्शन मोड फीचर को चकमा देने में भी पेगासस दो कदम आगे है।

7. पेगासस स्पाइवेयर का Positive Aspects

पेगासस स्पाइवेयर का पॉजिटिव यूज आतंकवाद और उससे संलिप्त गतिविधियों को रोकने में काफी मदद कर सकता है। इजरायल पेगासस स्पाइवेयर के जरिये हमास और असामाजिक तत्वों का डेटा हैक करके उनपर निगरानी करता है। Citizen Lab की एक रिपोर्ट के अनुसार बांग्लादेश समेत कुल 45 देश पेगासस सॉफ्टवेयर का प्रयोग कर रहे हैं जिसमें भारत भी शामिल है।
पेगासस की सहायता से असामाजिक तत्वों और गैर कानूनी कार्यों में संलग्न व्यक्तियों को पकड़ने में कारगर भूमिका अदा करता आ रहा है।

● पेगासस स्पाइवेयर का Negative Aspects

हर चीज का दो पहलू होता है एक पॉजिटिव और दूसरा निगेटिव। पेगासस स्पाइवेयर के इस्तेमाल से जहाँ किसी भी राष्ट्र की सरकारी एजेंसी गैर कानूनी गतिविधियों को मॉनिटर करते हैं वहीं अपनी राजनीतिक सत्ता और निज हित हेतु इसका दुरुपयोग भी किया जा सकता है। हालिया समय में देश के कई सारे हस्तियों का डिवाइस सर्विलांस पर है जो एक अहम मुद्दा है। जिसको लेकर कई सारी याचिकायें सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। अब निकट समय में आने वाले जजमेंट यह तय करेंगे कि क्या भारत की सरकारी एजेंसी पेगासस जासूसी कांड में संलिप्त है या नहीं।

  1. पेगासस सॉफ्टवेयर की कीमत क्या है
    ( What is price of Pegasus Software)

पेगासस का मूल्य और कीमत बहुत ही महंगा है। इजरायल के सॉफ्टवेयर निर्माता NSO ग्रुप के अनुसार 10 डिवाइसों का Data Infiltration और हैकिंग के लिए 6,50,000 $ चार्ज करती है। साथ में Installation Fee 5,00,000 $ अलग से। कुल मिलाकर कुछ डिवाइस को हैक करने में ₹ 70 लाख का चार्ज NSO ग्रुप द्वारा लिया जाता है जो वाकई बहुत बड़ी रकम है।

  1. पेगासस का प्रभाव ( Effects of Pegasus Spyware)

पेगासस स्पाइवेयर का सीधा प्रभाव राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक समेत देश की एकता और अखंडता पर पड़ सकता है। यह न सिर्फ निजता के अधिकार का हनन करता है अपितु देश के नागरिकों को प्रदत संवैधानिक अधिकारों का भी हनन है। पेगासस का गलत प्रयोग राष्ट्र की स्वच्छ भावना को दूषित करता है जो किसी भी राष्ट्र की तरक्की को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष दोनों रूप से प्रभावित करता है।

● पेगासस स्पाइवेयर से बचाव का तरीका क्या है

समय के साथ टेक्नोलॉजी भी अपने आप को रूपांतरित करते जा रही है। इसमें कोई दो राय नहीं है कि पेगासस स्पाइवेयर बहुत ही चालक सॉफ्टवेयर है जो किसी डिवाइस की ऑपरेटिंग सिस्टम ( OS) में तकनीकी खामियों पर अटैक करता है। पहले जहाँ यह Malicious Link के जरिये किसी डिवाइस को हैक करता था वहीं अब सिंपल whatspp के missed call के जरिये भी किसी डिवाइस को हैक कर सकता है। एक तरह से पेगासस स्पाइवेयर आपको बिना भनक लगे आपके डिवाइस के अंदर सेंध लगा सकता है वहीं दूसरी और आपके सारे एप्पलीकेशन , सेंसर और सेटिंग्स को अपने हिसाब से ऑपरेट भी कर सकता है। पेगासस स्पाइवेयर से बचने का आधिकरिक सूचना अभी किसी भी एजेंसी को प्राप्त नहीं है। फिर भी बिना जानकारी के किसी भी लिंक और गैरजरूरी साइट्स को क्लिक करने से बचें। अपने डिवाइस की ऑपरेटिंग सिस्टम( OS) को लेटेस्ट सिक्योरिटी पैच के साथ अपडेट करते रहें।

● तकनिकी शब्दों को आसान भाषा में समझे

स्पाइवेयर क्या है
Spyware का सीधा सा अर्थ है किसी सॉफ्टवेयर के जरिये जासूसी करना। Spyware दो शब्दों से बना है Spy यानी कि जासूसी करना और ware शब्द, Software के suffix से लिया गया है। जब जासूसी को किसी टेक्नोलॉजी या सॉफ्टवेयर के साथ मिलाकर टारगेट किया जाता है तो उसे ही स्पाइवेयर कहा जाता है। स्पाइवेयर किसी भी व्यक्ति का पर्सनल डेटा, वीडियो ,फ़ोटो, मैसेज, कॉल्स इत्यादि को एक्सेस अथवा सर्विलांस करने के उद्देश्य से किया जाता है ताकि उस टारगेट यूजर को मॉनिटर किया जा सके।

*मालवेयर क्या है ?

मालवेयर शब्द Malicious Software को कम्बाइन करके बनाया गया है। Malware के जरिये हैकर्स किसी यूजर्स डिवाइस को नुकसान पहुंचा सकते हैं। हाल ही में चर्चा में रहे रैन्समवेयर मालवेयर का ही एक प्रकार था जिसने बड़े बड़े संगठनों को अपने चपेट में ले लिया था।

Spear Phising क्या है

ईमेल द्वारा किसी टारगेट यूजर्स से डेटा कलेक्ट करना Spear Phising कहलाता है। Spear Phising में हैकर टारगेट यूजर्स का डिटेल्स उसके सगे सबन्धियों अथवा किसी मॉल, दुकान से उसके पर्सनल डेटा जैसे कि email id के जरिये रिलेशन बनाता है। और विस्वास बना लेने के बाद ईमेल के जरिये अपने टारगेट को अंजाम देता है।

● पेगासस से सबंधित टॉप 5 प्रश्न( Pegasus related MCQ )

पेगासस क्या है

पेगासस एक Spyware या Malware सॉफ्टवेयर है जिसे किसी यूजर और उसके डेटा को सर्विलांस अथवा मॉनिटर करने के लिए किया जा रहा है।

पेगासस सॉफ्टवेयर किस देश का है

पेगासस स्पाईवेयर इजराइल देश की एक सॉफ्टवेयर कम्पनी NSO ग्रुप द्वारा विकसित Malware है।

पेगासस की कीमत क्या है
पेगासस स्पाइवेयर का price लगभग ₹ 70 लाख है।

पेगासस कौन कौन देश use कर रहा है

वर्तमान में पेगासस 45 देशों के सरकारी एजेंसियों द्वारा प्रयोग में लाई जा रही है।

.पेगासस का पहला प्रयोग कहां किया गया था
पेगासस का पहला प्रयोग UAE के एक मानवाधिकार कार्यकर्ता के ऊपर सर्विलांस के तौर पर किया गया था।

पेगासस का अर्थ क्या है ?

ग्रीक भाषा में पेगासस (Pegasus) सफेद रंग का घोड़ा (White Horse) होता है, जो बुद्धिमत्ता ( Intelligence) और प्रसिद्धि ( Famous) का प्रतीक है।

Related Posts

4 thoughts on “पेगासस Pegasus क्या है ( What is Pegasus)

  1. I’m really impressed along with your writing skills and also with the structure on your blog. Is this a paid subject or did you modify it yourself? Either way keep up the nice high quality writing, it is rare to look a nice weblog like this one today..

  2. Hey would you mind letting me know which hosting company you’re working with? I’ve loaded your blog in 3 different internet browsers and I must say this blog loads a lot quicker then most. Can you suggest a good internet hosting provider at a fair price? Kudos, I appreciate it!

  3. Very nice post. I just stumbled upon your blog and wanted to say that I’ve really enjoyed surfing around your blog posts. In any case I抣l be subscribing to your feed and I hope you write again soon!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
HAPPY BIRTHDAY प्रियदर्शिनी GK FACT – National Unity Day क्यों मनाया जाता है ऋषि सुनक का जीवन परिचय सूर्य ग्रहण क्यों होता है Abdul Kalam Quotes