share market

शेयर मार्केट , क्या पैसा डुबाने की जगह है या करोड़ो कमाने की जगह है ?

शेयर मार्केट , क्या पैसा डुबाने की जगह है या करोड़ो कमाने की जगह है ? इन सवालों को समझने के लिए इस ब्लॉग से जुड़े रहे.

जी हां, आपने ठीक सुना है लेकिन आधा ही सुना है कि शेयर बाजार में पैसा डूब जाता है.

शेयर मार्केट की शक्ति को समझने के लिए आपको भारत के महान निवेशक राकेश झुनझुनवाला की जीवनी को पढ़ना होगा तब आपको पता चलेगा कि 5000 रुपये से उन्होने कैसे हजारो करोड़ो कमाएं.

शेयर मार्केट भी एक नदी की तरह है आपको अगर तैरना नहीं आता तो आपका डूबना तय है जबतक कि कोई बचानेवाला नहीं हैं. उसी तरह अगर आप शेयर बाजार को बिना समझें बिना अध्ययन किए निवेश करेंगें तो आपके पैसे का डूबना तय है. बहुत किस्सत वाले है तो बात अलग है. इसलिए निवेश करने से पहले खुद से रिसर्च करना या मान्याप्राप्त वित्तीय सलाहकार से सलाह लेना बेहद जरूरी होता है.

अगर आप भी शेयर बाजार से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते है ताकि शेयरों में निवेश करके अधिक मुनाफा कमाया जा सके तो आप हमारे इस ब्लॉग से जुड़े रहिए.

शेयर बाजार में निवेश के लिए Dmat Account को खोलना चाहते है तो नीचे के लिंक पर click करके आप India No.1 Broker “Zerodha” में खाता खोल सकते है.

https://zerodha.com/open-account?c=IW6974

शेयर बाजार अथार्थ Share Market(शेयर मार्केट) क्या है ?

आसान भाषा में कहे तो वह बाजार जहां पर किसी कंपनी के शेयरों की खरीद-बिक्री होती हैं. अब आपके मन में यह सवाल उठेगा कि आखिर यह शेयर क्या बला है कौन सी चीज हैं ?

Share (शेयर) क्या हैं?

Share एक अंग्रेजी का शब्द हैं जिसका मतलब होता है – हिस्सा, भागीदारी या सरल शब्दों में कहे तो Partnership.

मान लिजिए कि समीर नाम के व्यवसायी के पास Sameer Mill Ltd नाम की एक कंपनी 2015 में खोली. वर्ष 2021 में वह अपनी कंपनी का कारोबार बढ़ाना चाहती है परन्तु उसके पास पैसों की कमी हैं. ऐसे में कोई कंपनी किसी व्यक्ति या संस्था से वह पैसे दो तरह से ले सकती हैं :-

  • किसी व्यक्ति या संस्था से कर्ज लेकर
  • किसी व्यक्ति या संस्था को अपने कंपनी का Partner या भागीदीर बनाकर

जब कंपनी कर्ज लेगी तो कर्जदार को तय की गई ब्याज दर के हिसाब से वह राशि का भुगतान करेगी. दूसरी परिस्थिति में वह अपने Partner या भागीदार को कंपनी के होने वाले लाभ या हानि को साझा करेगी या Share करेगी .

जब कंपनी पैसा जुटाने के लिए, कर्ज न लेकर बल्कि अपने कंपनी में Partnership के तहत पैसा जुटाती है तब वह अपनी कंपनी के Business या व्यवसाय के हिस्से को बेचती हैं.

इसके लिए वह सबसे पहले अपने कंपनी की कीमत को Investing Bankers और अन्य संबंधित Financial Institutes (वित्तीय संस्थानों) जैसे बाहरी एजेंसी की सहायता से आंकती है कंपनी के  मूल्यांकन की प्रक्रिया के दौरान ये एजेंसियों पिछले कुछ सालों (5-7 सालों) के कंपनी की बैलेंस शीट्स, लाभ-हानि का विवरण (प्रॉफिट एंड लॉस स्टेटमेंट्स), नगदी लेन देन (कैश फ्लो स्टेटमेंट) जैसे पहलुओं पर ध्यान दिया जाता है।

कंपनी के प्रबंधकों (Managers/Managements of the Company) और इन एजेंसियों के साथ होने वाली Meeting में यह तय कर लिया जाता हैं कि कि कंपनी अपना कितना हिस्सेदारी बेच रही है और इसके बदले में शेयरधारकों को कितना शेयर , किस भाव (Rate) पर देगी. इसके बाद वह आंकी गई कीमत को शेयरों के रूप में बांट देती है.

उदाहरण के लिए, Sameer Mill Ltd कंपनी की कीमत Rs.1000000/- (दस लाख रूपये) हैं और वह अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए Rs.200000/- (दो लाख रूपये) जुटाना चाहती है. ऐसे में कंपनी को अपने 100% हिस्से में से 20% हिस्से को शेयर के रूप में , शेयरधारकों (Share Holders) को देना होगा. (1000000 का 20% = 200000 होता है.)

मान लिजिए कि कंपनी के एक शेयर का मूल्य 100 रूपये तय होता है ऐसे में कंपनी के पास कुल 10000 (दस हजार) शेयर होंगें. जिनमें से 8000 शेयर कंपनी के मालिक के पास और 2000 शेयर, Share Holders के पास होंगे.

IPO ( Initial Public Offer) :- जब कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर को शेयर बाजार में बेचती है तो इसे ही IPO कहा जाता हैं.

किसी कंपनी के शेयर को कैसे खरीदा जाता है ?

जैसे कि किसी बैंक में पैसा रखने के लिए आपकों उस बैंक मे Account Open करना पड़ेगा. उसी तरह आपको शेयर खरीदने के लिए आपके पास Dmat Account होना जरूरी है. मान्याप्राप्त  किसी भी Stock Brokers के पास आप अपना Dmat Account को खुलवा सकते है. अब यहां बात आती है कि किस Stock Brokers के पास Dmat Account को खुलवाना उचित और फायदेमंद रहेगा. जहां पर सुरक्षा हो और Brokerage कम से कम लगे क्योंकि 0.5% का Brokerage भी कम नहीं होता. शेयर बाजार में खरीद और बिक्री दोनों पर ही चार्ज लगता है. ऐसे में एक Transaction(लेन-देन) में आपकों 1% का टैक्स लग जाएगा.

इस शेयर बाजार में आप नये है तो आपको आरम्भ में बहुत संभलकर चलना होगा क्योंकि आपने अक्सर ये बात सुनी होगी कि शेयर बाजार आर्थिक खतरों के अधीन हैं.

***

अन्य gkjanari पढ़े.

भारत के प्रमुख राज्यों के राष्ट्रीय उद्यान और अभ्यारण्य

स्पेसएक्स ने 60 और स्टारलिंक (starlink) उपग्रहों को लॉन्च किया

मिस्र में खोजा गया सबसे पुराना शहर- “द राइज ऑफ एटन”

सिगमंड फ्रायड का मनोविश्लेषणात्मक सिद्धांत

67th National film awards

निदेशक सिद्धांतों में निहित गाँधीवादी सिद्धांत तथा उसे लागू करने के लिए सरकार के प्रयासों की समीक्षा

आम बजट budget 2021-22 और बजट से जुड़े FACTS

इंडिया गेट(India Gate) -20 FACTS

भारतीय मानसून की प्रकृति एवं विशेषताएँ

CollabCAD क्या है ?

नैनोटेक्नोलॉजी(Nanotechnology) क्या है

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
HAPPY BIRTHDAY प्रियदर्शिनी GK FACT – National Unity Day क्यों मनाया जाता है ऋषि सुनक का जीवन परिचय सूर्य ग्रहण क्यों होता है Abdul Kalam Quotes