Share Market Kya Hai

Share Market Kya Hai और शेयर मार्केट में पैसे कैसे लगाते हैं .

Share Market kya hai और शेयर मार्केट में पैसे कैसे लगाते हैं यह एक ऐसा रहस्य है जिसके बारे शायद ही किसी ने इतनी बारीकी से कभी समझाया हो।

कई लोग जब पूछते हैं कि क्या शेयर मार्केट जुआ है ? और ये शेयर मार्केट के फायदे और नुकसान क्या है ? तो ये आर्टिकल आज आपका दिमाग खोल देगा कि अभी भी अपने देश में Financial Knowledge (वित्तिय शिक्षा) को कितना नजरअंदाज किया गया है जमीनी स्तर पर।

किसी विद्वान ने सही कहा था कि ‘समझदारी और समय दोनों एक साथ नहीं आते’। ठीक वैसे हम शेयर मार्केट का गणित है, जब समय होता है तो समझदारी नहीं होती और जब समझदारी आती है तो समय नहीं होता। हम बहुत पीछे छूट जाते हैं समय के साथ इन्वेस्टमेंट करने में।

आज के आर्टिकल में आपको Share Market basics in Hindi, शेयर मार्केट कैसे सीखे हिंदी में बताया गया है जिसके माध्यम से आप बड़े ही आसानी से यह समझ पाएंगे कि शेयर बाजार का क्या मतलब है ? और शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं।

इसके साथ ही आपको यह Doubt आपको क्लियर हो जाएगा कि Intra Day और Long Term Investment in Stock Market में कौन सी बेहतर रणनीति है जिसके माध्यम से अब घर बैठे हैं अच्छे Stocks में Invest करके अच्छा Returns हासिल कर सकते हैं।

अमूमन जब भी किसी को Share Market या Stock Market में Investment करने को सलाह दिया जाता है तो उसका एक ही जवाब होता है कि ‘भैया शेयर मार्केट में पैसे कैसे कमाते हैं? ‘हमें तो उसके बारे में बिल्कुल पता नहीं है कि शेयर बाजार में निवेश कैसे करें ?, Share Market में बड़ा ही Risk है।’ लेकिन सबसे बड़ी सच्चाई यही है कि Risk ना लेना है दुनिया का सबसे बड़ा Risk है।

जिस गांव समाज में बचपन से हैं FD (Fixed Deposit), RD, PF सेविंग्स , बैंक में पैसा जमा करने या किसी डाक घर में पैसे जमा करने को सिखाया गया हो। तो उस समाज में अचानक से म्यूचुअल फंड में पैसे जमा करने, SIP (Systematic Investment Plan ) करने और Stock या Index Fund में पैसे Invest करना तो बिल्कुल भैंस के आगे बीन बजाने से भी कठिन काम है।

यह आर्टिकल थोड़ा लंबा हो सकता है लेकिन लास्ट तक बने रहिएगा क्योंकि यदि आज अपने आर्टिकल ‘Share Market को कैसे समझे’ को बढ़िया से समझ लिया तो आप यह अंत में जरूर कहेंगे कि अभी तक मैंने Share Market में Long Term Investment क्यों नहीं किया।

1). Share market kya hai
Share market basics in hindi

शेयर मार्केट या स्टॉक मार्केट का मतलब एक ऐसे जगह से है जहां पर आप अपने पैसे सही Stocks या कम्पनी में Invest करके जैसे SIP या म्युचुअल फंड में निवेश करके Normal PF Savings और बैंक से मिलने वाले Returns से ज्यादा Returns कमा सकते हैं।

Share Market किसी समंदर की तरह है जहां अगर आपको तैरना नहीं आता है तो अब डूब भी सकते हैं और यदि आपको तैरने का ज्ञान हो तो आप विजय फतह भी कर सकते हो। इसके लिए या तो आपके पास Financial Knowledge का बेसिक ज्ञान हो या या कोई फाइनेंस गुरु का मार्गदर्शन हो।

कुल मिलाकर Share market में अलग-अलग कंपनियों के Listed शेयर होते हैं जिन्हें Small Cap, Middle Cap या Large Cap में Difrrenciate किया गया है। शेयर मार्केट देश की Economy, International Relation &Trade, RBI की मौद्रिक नीति इत्यादि जैसे Factors पर निर्भर करता है। कहा भी गया है जैसा देश विदेश में जिस चीज का माहौल बना होता है वैसे ही शेयर मार्केट में शेयर का उतार-चढ़ाव होते रहता है।

एक शेयर के जरिये आप उस कम्पनी में उतने शेयर के हिस्सेदार या शेयर होल्डर होते हैं जो आपके Demat account में आपके Portfolio को Show करती है।

2). शेयर मार्केट में पैसे कैसे लगाएं
How to invest in Share Market

जिस तरह से आप नॉर्मल पैसों के लेनदेन के लिए
बैंक एकाउंट खुलवाते हैं ठीक वैसे हैं शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के लिए आपको एक Demat Account खुलवाने की जरूरत होती है। Demat Account एक तरह से Share Market और आपके Bank Account के बीच पैसों के Transaction के लिए Interface या कनेक्शन का काम करता है।

जब भी आपको कोई कंपनी का शेयर खरीदना हो तो वह Demat Account के जरिए ही कम्प्लीट होता है। आपके सारे शेयर और Share Price का वैल्यू आपके Demat Account में Save रहता है। आप जब चाहे आपने Demat Account से अपने पैसे को अपने अपने बैंक अकाउंट में Transfer भी कर सकते है। इस तरह से आप Demat Account के जरिये शेयर मार्केट में पैसे लगा सकते हैं जो बड़ा ही सरल और सहज है।

3). Demat Account kaise kholte hai
डीमैट एकाउंट कैसे खोलें

डिमैट अकाउंट कैसे खुलता है और डिमैट अकाउंट के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए होता है उसका डिटेल्स नीचे बताया गया है-

डिमैट अकाउंट खोलने के लिए आपको तीन Documents की जरूरत होती है :
i). PAN Card
ii). आधार कार्ड जिससे आपका मोबाईल
नंबर रजिस्टर्ड हो
iii). Bank Account

आजकल डिमैट अकाउंट कई सारे Mobile Apps जैसे Zerodha, Angel One, Grow App के माध्यम से भी आसानी से Open किया जा रहा है। फिर भी मैं आपको Zerodha App Recommend करता हूँ। क्योंकि Zerodha App बहुत ही Simple और User Friendly Application है जिसके Customer और टेक्नोलॉजी सपोर्ट बहुत ही बेहतर है। साथ ही इसके ब्रोकरेज चार्जेस बाकियों से बहुत ही कम है। आप चाहे तो निचे दिये गए लिंक के माध्यम से आसानी से अपना डीमैट एकाउंट खोल सकते हैं।

https://zerodha.com/?c=JP9256&s=CONSOLE

Demat Account खोलने से पहले आप अपने पास अपना PAN कार्ड, आधार कार्ड का डिटेल्स और बैंक डिटेल्स जैसे जरूरत का डोकमेंट्स जरूर रख लें। यह ध्यान रहे कि आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से जरूर लिंक रहना चाहिए जो आपके बैंक एकाउंट के साथ भी link हो। धीरे धीरे आप Step by Step फॉलो करते जाइये और जैसे ही सारे Steps पूरे हो जाते हैं आपको ईमेल के जरिये ID और Password मेल कर दिया जाता है। अब आप उस ID और Password के जरिये मनचाहा ट्रेडिंग या Long Term Investment कर सकते हैं।

4). Kaun sa share me invest kare
कल कौन सा शेयर खरीदें

किसी भी शेयर में Invest करने से पहले हमें उस कम्पनी के Fundamental Analysis को बारीकी से अध्ययन करना चाहिए। www. screener. in के माध्यम से आप किसी भी कम्पनी ले बेसिक फंडामेंटल का रिसर्च कर सकते हैं। शेयर में इन्वेस्ट करने से पहले हमें जिन बातों को ध्यान रखना चाहिए वो निम्नलिखित है:
i). कम्पनी के प्रत्येक तिमाही या सालाना Sales का profit & Loss और Growth rate
ii). उस शेयर का Price to Earning (P/E) Ratio कितना अधिक और कम है
iii). उस कम्पनी पर कितना Loan या उधारी (Debt) है। कहीं कम्पनी दिवालिया की स्थिति में तो नहीं है।
iv). क्या वह कम्पनी सेक्टर लीडर (Sector Leader) है या मार्केट से Outdated है।
v). वह कम्पनी small cap है,Mid Cap है या Large Cap है। उसका कुल Capital कितना है इत्यादि

Normally Small Cap या Penny Stocks कम समय में कभी ज्यादा returns देते हैं लेकिन Market करेक्शन और Market Crash के वक्त सबसे ज्यादा नुकसान में यही कम्पनियां होती है। जिस कम्पनी का Fundamental Strong और वह उस Sector का Leader हो तो ऐसे शेयर में Long Term के लिए Investment करना फायदे का सौदा होता है। ये मार्केट क्रेश या करेक्शन के बावजूद भी जल्दी से अपने आप को रिकवर कर लेती हैं।

राकेश झुनझुनवाला के अनुसार शेयर मार्केट में भी Quantity की जगह Quality को प्रियॉरिटी देनी चाहिए। क्योंकि अच्छे शेयर या स्टोक्स पर सभी की नजर रहती है और इसे कभी Buy करने में कभी भी miss नहीं करना चाहिए।

5).Intra day ट्रेडिंग और Long Term Investment क्या है ?
Which is best Trading or long-term investment ?

जिस शेयर को short टाइम के लिए Buy और Sell कर दिया जाता है उसे हम Day Trading या Intraday भी कहते है। कम Price में खरीदना और थोड़े से मुनाफ़े में बेच देना ट्रेडिंग के अंतर्गत आता है। वहीं Long Term इन्वेस्टमेंट में किसी शेयर को कइयों साल Buy करके Hold कर दिया जाता है।

ट्रेडिंग में आप जितना जल्दी मुनाफा कमा सकते हैं ठीक वैसे ही जल्दी से नुकसान भी उठा सकते हैं। इसके तुलना में Long Term Investment आपको Compounding Interest का सरप्राइज देता है। ट्रेडिंग हो या Long Term Investment यह हमेश मायने रखता है कि कम्पनी का फंडामेंटल कितना strong है। Long Term Investment में आपको औसतन कम से 17 से 20 % का रिटर्न आसानी से मिल सकता है। साथ ही इसमें आपको रोजाना समय देने और टेंशन लेने की भी जरूरत खत्म हो जाती है।

एक अच्छा निवेशक हमेशा ही Long Term Investment में Invest करने को सलाह देता है। फिर भी अगर आपको Share मार्किट का नॉलेज नहीं है तो आप चाहे तो SIP या म्युचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं जो आपको लंबे समय में 12 से 15 % का Returns दे सकता है। अगर आप अभी भी किसी दुविधा में है कि शेयर मार्केट में कौन से शेयर में इन्वेस्ट करें तो आपके लिए बेहतर है कि आप म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट करें, क्योंकि म्युचुअल फंड सही है।✔️

6). Six Golden Rules of Share Market
शेयर मार्केट के 6 Golden Rules

चाहे जीवन हो या शेयर मार्केट दोनों एक ही रूल से नियमित होते हैं वो है Discipline. Discipline शेयर मार्किट का वो Rule है जिसे बड़े से बड़े उद्योगपति वर्षों से फॉलो करते आ रहे हैं जो निम्नलिखित है :
क). अपने Portfolio को अलग अलग सेक्टर में Diversify करें। क्योंकि एक ही Stocks में समूचा Invest कर देना बेहतर रणनीति नहीं है।

ख). शेयर की Quantity की जगह Quality वाले शेयर को Prioroty दें। एक ही शेयर लें लेकीन दमदार ले जो Long Term में अच्छा Rerurns दे।

ग). कभी भी शेयर को या तो Support पर ले या Breakout पर ले। इससे आपका पैसा बीच की स्थिति में डावाडोल नहीं करेगा।

घ). Fundamental Strong कम्पनी या अच्छे Stocks में नियमित SIP करते जाए। ये अंत में अच्छा ही रिटर्न्स देगी।

ङ). मार्केट हमेशा invest करने का दुबारा Time देता है। इसलिए शेयर लेते समय जल्दीबाजी न करें। सही कम्पनी में सही इन्वेस्ट करने का सही समय का इंतजार करें।

च). शेयर मार्केट में Disciplined रहें।

■ शेयर मार्केट में प्रयोग होने वाले शब्द
शेयर मार्केट शब्दावली

● शेयर मार्केट और स्टॉक मार्केट में क्या अंतर है ?

शेयर मार्केट को ही स्टॉक मार्केट कहा जाता है। शेयर मार्केट और स्टॉक मार्केट दोनों एक ही चीज है।

● Intra Day, Day Trading और ट्रेडिंग क्या होता है ?

तकरीबन 6 महीने से कम या एक दिन में एक ही दिन के लिए कुछ समय के लिए शेयर को खरीदना और उसी दिन बेच देना Day Trading कहलाता है। कम समय के लिए शेयर खरीदना और कम समय में बेच देने की आदत को ट्रेडिंग कहा जाता है।

● SIP क्या होता है ( Systematic Investment Plan)

SIP का Fullform Systematic Investment Plan होता है। SIP के जरिये कोई भी निवेशक Long Term के लिए किसी स्टॉक में धीरे धीरे करके थोड़ा -थोड़ा Invest करता है। बूंद बूंद से तालाब भरने का सिंपल सा अर्थ है SIP करना। SIP एक तरह से long term का गेमचेंजर है।

म्युचुअल फंड क्या है ?
Mutual Fund kya hai in hindi

म्युचुअल फंड Trained Fund Managers द्वारा invest किया गया Fund होता है जिसमें Share मार्किट के Expert आपके पैसे को अच्छे स्टोक्स में अपने हिसाब से Invest करते रहते हैं। यह एक तरह से भाड़े पर सेलेक्ट किए गए ड्राइवर की तरह होते हैं जो आपकी गाड़ी को मैनेज करते हैं। बदले में आपसे वो अपना ब्रोकरेज चार्ज लेते हैं।

● Small Cap Middle Cap Large Cap में क्या अंतर है ?
Small Cap Middle Cap Large Cap meaning in hindi

Large Cap : जिस कम्पनी का बिजनेस 10000 Cr से ज्यादा हो उसे Large Cap कम्पनी कहा जाता है। जैसे – Tata Steel, HDFC, SBI, Reliance Industries Limited इत्यादि

Middle Cap : जिस कम्पनी का बिजनेस 500Cr से 10000 Cr के बीच हो उसे Middle Cap कम्पनी कहा जाता है। जैसे- Polycab, Deepak Nitrite, Relaxo Footwears इत्यादि

Small Cap : जिस कम्पनी का बिजनेस 500 Cr से निचे का हो उसे Small Cap कम्पनी कहा जाता है। जैसे – Indian Energy Exchange, JK Paper Ltd, Nesco Ltd. इत्यादि।

★ Summary of Share market kya hai

आज के आर्टिकल में आपने शेयर मार्केट क्या है, अच्छे शेयर का चुनाव कैसे करें, शेयर बाजार की परिभाषा और शेयरों के प्रकार को समझा। जिसमें स्टॉक मार्केट में निवेश से पहले सावधानी, म्यूचुअल फंड क्या है, Stock market tips को सरल भाषा में समझाया गया है।

इस आर्टिकल से आप यह ज्ञान दिया गया है कि जितना जल्दी आप Investment करना शुरू करते हैं Long टर्म में आपको Fainancial Free होने में उतनी ही जल्दी सफलता मिलेगी।
शेयर मार्केट जोखिम के अधीन है। किसी भी शेयर में इंवेस्टिंग करने से पहले उसको अच्छे से Read करें। आप चाहे तो Experts की राय ले सकते हैं या Paid सर्विस भी ले सकते हैं। यह आर्टिकल लेखक के मूल अनुभव पर आधारित है । यह आर्टिकल आपको कैसा लगा कमेंट कर के जरूर बताएं और अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें।

यह भी पढ़ें

शेयर मार्केट , क्या पैसा डुबाने की जगह है या करोड़ो कमाने की जगह है ? – (gkjankari.com)

आप हमे फेसबुक के THE GKJANKARI पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं |

अन्य gkjanari पढ़े.

नोमोफोबिया क्या है (Nomophobia in hindi ) मोबाइल की लत क्या है Mobile ki lat kya hai (Phone Addiction in hindi) :

सहायक संधि Subsidiary Alliance क्या है ?

MOTIVATIONAL BOOKS : वो दस किताबें जिन्होंने लोगों की जिन्दगी बदल दी .

THE ASHES- द एशेज सीरिज का इतिहास

रेडक्लिफ लाइन क्या है ?What is Radcliffe Line ?

मूल कर्तव्य (Fundamental Duties) और उनके महत्त्व.

क्या सचमुच भारतीय संविधान ‘उधार का थैला’ है?

मूल अधिकार TOP-20 FACTS

42 वाँ संविधान संशोधन (mini constitution)

gkjankari
GKjankari

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
HAPPY BIRTHDAY प्रियदर्शिनी GK FACT – National Unity Day क्यों मनाया जाता है ऋषि सुनक का जीवन परिचय सूर्य ग्रहण क्यों होता है Abdul Kalam Quotes