HAPPY BIRTHDAY प्रियदर्शिनी

इंदिरा गाँधी का जन्म  19 N0V 1917 को इलाहबाद में हुआ था.

उनके बचपन का नाम प्रियदर्शिनी था.

उन्हें इंदिरा के संक्षिप्त रूप ‘इंदु’ से भी पुकारा जाता था.

इंदिरा गाँधी को भारत की आयरन लेडी भी कहा जाता है .

१९४२ में उन्होंने फिरोज गाँधी से शादी किया.

१९५९ में इंदिरा गाँधी कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष बनी

24 जनवरी १९६६ को वह भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री बनी.

१९७१ में उन्होंने भारत- पक युद्ध जीत कर बांग्लादेश को अलग देश बनाया.

३१ अक्टूबर १९८४ को उनके ही सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें गोली मार दी.